ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत फिल्म में एक बार फिर पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। टीजे ग्नानवेल इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, जिन्होंने पिछली बार सूर्या अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'जय भीम' का निर्देशन किया था। सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने बताया कि वह इसमें खलनायक बने हैं, वहीं रजनी फिल्म के नायक हैं। दोनों फिल्म में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करते दिखेंगे। आखिरी बार अमिताभ और रजनीकांत एक साथ 1991 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म 'हम' में दिखाई दिए थे।
यह फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 2024 के अंत में रिलीज होगी। इसमें अभिनेता फहद फासिल, मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर और तेलुगु अभिनेता नानी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी।
रजनीकांत को हाल ही में फिल्म 'जेलर' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई कर रही है। अब रजनीकांत को अपनी बेटी ऐश्वर्या की फिल्म 'लाल सलाम' में देखा जाएगा। दूसरी तरफ अमिताभ इन दिनों 'सेक्शन 84' की शूटिंग कर रहे हैं। वह फिल्म 'गणपत', 'द उमेश क्रॉनिकल्स' और 'बटरफ्लाई' में भी अहम भूमिका निभाएंगे।