1982 में फिल्म ‘कुली’ के एक सीन में अभिनेता पुनीत इस्सर को अमिताभ के पेट में पंच मारने की एक्टिंग करते हुए उन्हें पास में रखे एक टेबल पर गिराना था, लेकिन गलती से टेबल का किनारा अमिताभ के पेट के निचले हिस्से में लग गया। इससे अमिताभ के पेट और आंत में गंभीर चोट आई थी।
आनन-फानन में अमिताभ को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान उनका लगभग आठ घंटों तक ऑपरेशन चला और फिर बहुत लंबा इलाज जारी रहा था। उनकी हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि वह कोमा में चले गए थे।
अमिताभ इस फिल्म के सेट पर भी घायल हुए थे। इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें ऊंटों के झुंड के बीच कूदना था। वह 30 से 40 ऊंटों से घिरे थे। उनमें से एक ऊंट ने उनके सिर पर लात मार दी थी।
'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में आमिर खान के साथ एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ चोटिल हो गए थे। उनके कंधे पर चोट लग गई थी। इस सीन के लिए अमिताभ को बॉडी डबल का इस्तेमाल करने को कहा गया था, लेकिन वह नहीं मानें।
अमिताभ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14’ के सेट पर भी चोटिल हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सेट पर उनके बाएं पैर की नस कट गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और खून रोकने के लिए डॉक्टर को कई टांके लगाने पड़े।