'पुष्पा' की सफलता के बाद अल्लू ने अपनी फीस में अच्छा-खासा इजाफा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा: 2' के लिए अल्लू 125 करोड़ रुपये ले रहे हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये की मांग की थी।
'पुष्पा' के गानों से लेकर कलाकारों का अभिनय तक दर्शकों को पसंद आया था। फिल्म की कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये कमाए थे।
अल्लू जल्द ही निर्माता भूषण कुमार की अगली पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगे। कुछ ही दिन पहले इस फिल्म की घोषणा हुई। टी-सीरीज ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा करेंगे। फिल्म कई भाषाओं में आएगी।
प्रभास अपनी फिल्मों के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये ले रहे हैं। इतनी ही रकम रजनीकांत को भी मिल रही है। ये ही दो सितारे साउथ में अल्लू की टक्कर के हैं। अल्लू इन दोनों सितारों से ज्यादा दूर नहीं हैं, जो बेशक उनके लिए बड़ी बात है।
बात करें राम चरण और जूनियर एनटीआर की तो इन्होंने 'RRR' की सफलता के बाद अब अपनी फीस 100 करोड़ रुपये की है। दूसरी तरफ महेश बाबू एक फिल्म के 80 करोड़, पवन कल्याण 65 करोड़, चिरंजीवी 60 करोड़ तो विजय देवरकोंडा 45 करोड़ रुपये वसूलते हैं।
अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उनके पिता अल्लू अरविंद तेलुगु फिल्म निर्देशक हैं। अल्लू ने अपने चाचा चिरंजीवी के साथ दो साल की उम्र में ही पर्दे पर आगाज कर लिया था। बतौर लीड हीरो फिल्म 'आर्या' से उन्हें पहचान मिली थी।