अक्षय कुमार 1989 में एक खदान में हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसे 'कैप्सूल गिल' कहा जा रहा था। अब फिल्म के नाम को बदलकर 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' रख दिया गया है।
फिल्म के निर्माताओं ने इसका नाम 'कैप्सूल गिल' से बदलकर अब 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' इसलिए रखा है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह नाम फिल्म की कहानी के साथ ज्यादा न्याय करता है। यह फिल्म एक अविश्वसनीय वास्तविक रेस्क्यू मिशन पर आधारित है।
'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे 65 श्रमिकों की जान बचाई थी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को भारत के इतिहास के सबसे बड़े ऑपरेशन में से माना जाता है।
फिल्म की शूटिंग पिछले साल यॉर्कशायर में हुई थी। वहां से अक्षय की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें अक्षय पगड़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उनके लुक को लोगों ने भी पसंद किया था।
अक्षय के साथ 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। इससे पहले यह जोड़ी 2019 की फिल्म 'केसरी' में नजर आई थी। अब प्रशंसक दोनों को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं।