शाहरुख खान 7 सितंबर को अपनी फिल्म 'जवान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। 'जवान' में अभिनेता का जबरदस्त एक्शन अवतार दिखेगा, जिसके लिए 6 बड़े एक्शन निर्देशकों को फिल्म का हिस्सा बनाया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जवान' में बाइक, ट्रक और कार के अलावा कई तरह के एक्शन सीन इन निर्देशकों ने फिल्माए हैं, जिन्हें देख दर्शकों को भरपूर मजा आएगा।
'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' और 'कैप्टन अमेरिका' जैसी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे स्पिरो रजाटोस ने भी 'जवान' में एक्शन सीन फिल्माए हैं। वह फिल्म 'रा.वन' का भी हिस्सा थे।
एक्शन निर्देशक यानिक बेन हॉलीवुड, बॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। उन्होंने फिल्म 'रईस' के बाद दोबारा शाहरुख के साथ हाथ मिलाया है।
'वॉर', 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' जैसी फिल्मों में एक्शन सीन के पीछे क्रेग मैक्रे का हाथ है। अब उन्होंने 'जवान' में भी कई जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माए हैं।
प्रभास की 'बाहुबली 2' के एक्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके केचा खम्फकडी भी शाहरुख की फिल्म में शामिल हैं।
'शेरशाह', 'सूर्यवंशी' और 'पठान' जैसी फिल्मों में एक्शन सीन से अपनी छाप छोड़ने वाले सुनील रोड्रिग्स ने भी 'जवान' में जबरदस्त एक्शन सीन शूट किए हैं।
इनके अलावा फाइट मास्टर/एक्शन कोरियोग्राफर अनल अरासु भी एटली कुमार की 'जवान' के बेहतरीन एक्शन निर्देशकों की सूची में शुमार हैं।