कॉरपोरेट लॉ में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो सीखें ये गुण

जागरूकता

कॉरपोरेट लॉ में करियर बनाने के लिए यह जरूरी है कि आपकी व्यावसायिक जागरूकता मजबूत हो यानी कि राष्ट्रीय स्तर पर या विश्व स्तर पर व्यापार से जुड़ी सभी ताजा जानकारी आपके पास होनी चाहिए।

जासूसी

किसी मामले का समाधान खोजने के लिए शोध महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या अन्य किसी कोर्ट में तर्कपूर्ण जानकारियों के कानूनी मसौदे पैश करने के लिए आपके अंदर जासूसी के गुण होने चाहिए।

मध्यस्थता

एक अच्छा वार्ताकार बनने के लिए और किसी मामले में मध्यस्थता करने के लिए आपके अंदर संवाद करने की क्षमता कुछ इस प्रकार की होनी चाहिए जिससे आपका मामला सुनने वाले जज को आपकी बातें समझ में आएं और तर्कपूर्ण लगें।

कानून

अपने कॉरपोरेट करियर को सफल बनाने के लिए आपको फर्म और देश में संचालित कंपनी कानून के बारे में ज्ञान होना चाहिए। अगर आपको इससे जुड़े सभी कानून याद होंगे तो आप इसका सही समय पर सही इस्तेमाल कर सकेंगे।

रणनीतिकार

एक वकील और मुवक्किल के बीच लेन-देन, कानूनी समाधान और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए आपमें एक टीम को साथ लेकर चलने, रणनीतिकार और निर्णयकर्ता के गुण होने चाहिए।