गत वर्ष तथा चालू वित्त वर्ष की वित्तिय गतिविधियों तथा सरकार की प्रस्तावित आर्थिक नीतियों का विस्तृत ब्यौरा और साथ ही आगामी वर्ष के लिए सरकारी आय-व्यय के अनुमानित आंकड़ों का ब्यौरा बजट कहलाता है।
आमतौर पर बजट तीन प्रकार के होते हैं। 1. बैलेंस्ड बजट 2. सरप्लस बजट 3. डेफिसिट बजट
अगर किसी वित्त वर्ष में सरकार की आमदनी और खर्च के आंकड़े समान होते हैं, तो उसे बैलेंस्ड बजट कहते हैं। इस प्रकार के बजट से आर्थिक स्थिरता बनी रहती है और सरकार बेवजह के खर्च से बचती है।
अगर किसी वित्त वर्ष में सरकार की आमदनी उसके खर्च से ज्यादा होती है, तो उसे सरप्लस बजट कहते हैं। इस प्रकार के बजट देश में महंगाई नियंत्रण करने में मदद करते हैं।
अगर किसी वित्त वर्ष में सरकार के खर्च उसकी आमदनी से ज्यादा होते हैं, तो उसे डेफिसिट बजट कहते हैं। इस प्रकार के बजट से सरकार पर कर्ज बढ़ता है।