इस बाइक में टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल-टैंक, फ्लैट-टाइप की सीट, बड़े हैंडलबार, गोल हेडलैंप यूनिट, क्रोमेड फेंडर, अपवेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, क्लासिक-दिखने वाला टेललैंप और एक आधुनिक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
नई RX100 के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भारत में उपलब्ध FZ या R रेंज की मोटरसाइकिलों की तरह ही आधुनिक 150cc इंजन के साथ आएगी।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपडेटेड यामाहा RX100 में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होने की संभावना है।
यह बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह 45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
अपडेटेड यामाहा RX100 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।