इस गाड़ी का लुक 1960 के दशक में लॉन्च हुई कैपरी क्रॉसओवर मॉडल के जैसा ही होगा। इस इलेक्ट्रिक वाहन में स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, स्कल्प्टेड हुड, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, ORVMs, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और डिजाइनर एयरोडायनामिक कवर वाले पहिये मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने दावा किया है कि यह गाड़ी मात्र 25 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी। इसमें 58kWh या 77kWh की बैटरी पैक से जुड़े सिंगल-मोटर या डुअल-मोटर सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता।
इस गाड़ी में 5-सीटर केबिन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट तरीके से स्क्रीन के नीचे 2 वायरलेस चार्जिंग पैड भी जोड़े गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग भी मिलेंगे।
फोर्ड कैपरी इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 39.11 लाख रुपये हो सकती है।