इस गाड़ी को कंपनी के MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें तराशा हुआ बोनट, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, आकर्षक "VW" लोगो के साथ एक चौड़ाई वाला डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), ढलान वाली छत और रेक विंडस्क्रीन दी गई है।
फॉक्सवैगन ID.2 में सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है। इसमें सिंगल मोटर वेरिएंट 57kWh की बैटरी के साथ आता है, जो 400 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देगी, वहीं ड्यूल मोटर AWD सिस्टम के साथ आता है।
फॉक्सवैगन ID.2 में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, मजबूत सामग्री का उपयोग करके बनाई गई अपहोस्ट्री, नए डिजाइन का हेड-अप डिस्प्ले, कई रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी फंक्सनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।
फॉक्सवैगन की ये इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 से 30 लाख रुपये के आस-पास होगी। इसकी कीमतें साल के अंत तक ही सामने आएंगी।