जल्द आएंगी हुंडई और मारुति सुजुकी की ये गाड़ियां

मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति अगले साल अपनी जिम्नी 5-डोर ऑफ रोडिंग SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसमें 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू होगी।

मारुति सुजुकी YTB

जिम्नी के साथ मारुति एक कॉम्पैक्ट साइज क्रॉस ओवर SUV भी पेश करेगी। इसे आंतरिक तौर पर YTB नाम दिया गया है। इसका डिजाइन कंपनी की बलेनो और फ्यूचरो E-कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होगा। फ्यूचरो E-कॉन्सेप्ट को पहली बार मारुति ने 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था।

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट हैचबैक को भी अपडेट करने वाली है। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। कार में 1.2-लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू होगी।

हुंडई वरना

अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।

हुंडई कोना फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक को भी फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसकी कीमत लगभग 25 लाख के आस-पास होगी।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी क्रेटा SUV को भी अपडेट करने वाली है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपनी की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी।नई हुंडई क्रेटा को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा, जिसकी कीमत 10.16 लाख रुपये से शुरू होती है।