मारुति सुजुकी ने पिछले साल जून में अपनी नई ब्रेजा को भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी इसे CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसके CNG मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। इसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये से शरू होगी।
टोयोटा भी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को CNG वेरिएंट में उतारने वाली है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसमें CNG किट के साथ 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर वाला K15C इंजन मिलेगा। इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू होगी।
टाटा पंच CNG को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है। इस गाड़ी में 30-लीटर के दो CNG सिलेंडर का इस्तेमाल किया है। इसमें अच्छा बूट स्पेस भी मिलेगा। इसकी कीमत करीब छह लाख रुपये से शुरू होगी।
किआ मोटर्स भी अपनी MPV कैरेंस के CNG वेरिएंट पर काम कर रही है। कार में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल-CNG इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत करीब 11 लाख रुपये होगी।