ट्रायम्फ ने इन दोनों बाइक्स में एक बिल्कुल नया सिंगल-सिलेंडर इंजन जोड़ा है। यह 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन दोनों बाइक्स में कई स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इनमें राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एक इम्मोबिलाइज़र, असिस्ट क्लच, डैश में एक बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर है जिसके बगल में एक छोटी LCD स्क्रीन भी दी गई है।
भारतीय बाजार में इन दोनों बाइक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें करीब 3 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के आस-पास उतारा जा सकता है।