डिजाइन की बात करें तो 2023 कावासाकी KX250 एक डर्ट बाइक है और इसमें मोटोक्रॉस बाइक की तरह ही आकर्षक लुक दिया गया है। यह ऑफ-रोडिंग बाइक एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनी है और इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा।
कावासाकी KX250 में अपडेटेड 249cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वाल्व, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
परफॉरमेंस की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2023 कावासाकी KX250 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS) और बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
कावासाकी KX250 को 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इसे कंप्लिटली बिल्ट-यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा।