पुरानी बाइक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

चुनाव

नई हो या पुरानी, हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से ही बाइक खरीदनी चाहिए। कई बार लोग अच्छे ऑफर या लोगों की बातों में आकर गलत बाइक का चुनाव कर लेते हैं और बाद में उन्हें परेशान होना पड़ता है।

जानकारी

पुरानी बाइक खरीदने से पहले सावधानी से इसकी जांच करें। बाइक के मीटर रीडिंग, टायर, इंजन, पेंट, अलॉय व्हील और बाइक की आवाज की अच्छे से जांच करे लें।

दस्तावेज

अगर आपको बाइक पसंद आ गई हो तो इसके दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस पेपर इत्यादि की जांच जरूर करें।

टेस्ट ड्राइव

बाइक खरीदने से पहले कम से कम पांच से 10 किलोमीटर जरूर चलाएं। साथ ही कोशिश करें की सीधी रोड पर बाइक चलाने की बजाय उसे ट्रैफिक में ले जाएं।

मोल-भाव

यदि आपको लगता है कि बाइक को खरीदने के बाद उसे ठीक करवाने में आपको और भी पैसे लगाने होंगे तो इस बारे में विक्रेता से बात करें और कीमत कम करवाने की कोशिश करें।