कुछ महीने पहले ही होंडा ने अपनी सिटी सेडान कार को हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ अपडेट किया है। अब कंपनी इसके डीजल इंजन वाले वेरिएंट को बंद करने वाली है। वर्तमान में यह कार 1.5-लीटर डीजल इंजन (97.89hp/200Nm) और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (119.35hp/145Nm) के विकल्प में आती है।
होंडा अपने अमेज कार के डीजल मॉडल को भी बंद करने वाली है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 79.12hp/160Nm और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm ऑउटपुट जनरेट करता है।
होंडा WR-V इस वक्त दुनियाभर में अपनी सेफ्टी रेटिंग की वजह से चर्चा का विषय बन गई है। इस कार ने हाल ही में हुए लैटिन NCAP के क्रैश टेस्ट में सिर्फ एक स्टार हासिल किया है। अगले साल अप्रैल से पहले कंपनी इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट का उत्पादन बंद करने वाली है।
हुंडई भी अपनी चुनिंदा गाड़ियों के डीजल मॉडल का उत्पादन बंद करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल के अंत तक अपनी डीजल से चलने वाली हुंडई i20 का उत्पादन बंद कर देगी।