एनाक iV इलेक्ट्रिक को 'क्रिस्टल फेस' मिला है। इसमें BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नए बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं।
पहला इसमें 62kWh की बैटरी और 132kWh की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। दूसरा, इसमें 82kWh की बैटरी और 150kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। तीसरा, इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 82kWh बैटरी और 195kWh की इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प मिलेगा।
केबिन के फीचर्स की बात करें तो स्कोडा एनाक में कार्बन फाइबर इंसर्ट, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ स्पोर्ट्स सीट और RS बैजिंग, मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और एल्युमीनियम पैडल मिलने की सम्भावना है।
इसमें 5.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है। साथ ही इसमें 570 लीटर का बूटस्पेस भी मिलेगा।
स्कोडा एनाक इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 35 से 40 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।