नई डस्टर को दो प्लेटफार्मों में पेश किया जाएगा। यूरोपीय बाजारों के लिए CMF-B और भारत के लिए पुराना BO प्लेटफॉर्म। हालांकि, इसकी लंबाई को बढ़ाया जाएगा।इसका व्हीलबेस 2673mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm होने की उम्मीद है।
इस गाड़ी में 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 154bhp की पावर और 254Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो 104bhp की पावर जनरेट करेगा।
अपकमिंग डस्टर में 7-सीटर केबिन की सुविधा मिलेगी, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा SUV में 7.0-इंच का टचस्क्रीम इनफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
नई डस्टर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।