नई सफारी काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही होगी। हालांकि, इसमें थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं। SUV में सिल्वर फिनिशिंग के साथ अपडेटेड ग्रिल और बंपर दिए जा सकते हैं।
टाटा सफारी के पावरट्रेन कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वही क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को पावर देता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।
टाटा सफारी कंपनी के लाइन-अप में मौजूदा सबसे पावरफुल गाड़ी है। इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट और मिडिल सीटें, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
नई सफारी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 16 से 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।