ADAS तकनीक के साथ लॉन्च हुई टाटा सफारी फेसलिफ्ट

डिजाइन

नई सफारी काफी हद तक मौजूदा मॉडल से काफी अलग। इसमें नया बंपर दिया गया है। गाड़ी में ऑल LED लाइटिंग सेटअप और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

टाटा सफारी फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया। इसमें वही क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो हैरियर को पावर देता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।

वेरिएंट्स

6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में 10 वेरिएंट- स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, एडवेंचर प्लस डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड प्लस डार्क, एडवेंचर प्लस A और एक्म्प्लिश्ड प्लस में उपलब्ध है।

केबिन

टाटा सफारी कंपनी के लाइन-अप में मौजूदा सबसे पावरफुल गाड़ी है। इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट और मिडिल सीटें, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

सफारी के बेस मॉडल को 16.19 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 25.49 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए