टाटा पंच EV का डिजाइन इसके ICE मॉडल के समान ही होगा। पंच इलेक्ट्रिक को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसमें LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिल सकता है।
इसे दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जाएगा। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
टाटा पंच EV में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है।
इस में 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा। कार में रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
टाटा पंच EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।