टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इन बदलाव के साथ सितंबर में होगी लॉन्च

डिजाइन

इसमें एक मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, सामने की तरफ एक नया स्लीक ग्रिल, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए चौड़ा एयर डैम और एक रेक विंडस्क्रीन भी उपलब्ध होगा।

पावरट्रेन

इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग नेक्सन में नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा

केबिन

नेक्सन फेसलिफ्ट में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर भी मिल सकता है।

कीमत

2023 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 7.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खरीदी जा सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए