टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू

बुकिंग

ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी शोरूम के माध्यम से 11,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

लुक

नई नेक्सन मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक मस्कुलर है और इसमें सामने की तरफ LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप उपलब्ध हैं।

पॉवरट्रेन

नई टाटा नेक्सन में मौजूदा मॉडल के समान 2 पावरट्रेन के विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है।  दूसरा इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) का भी विकल्प है।

फीचर्स

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

कीमत

2023 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 7.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) खरीदी जा सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए