टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV को 3 पावरट्रेन के विकल्प में पेश करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और CNG वेरिएंट में लाएगी। इसके ICE वर्जन में 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करना वाला 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।
टाटा की नई कॉन्सेप्ट EV SUV के केबिन में ओम्ब्रे इफेक्ट वाले फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।
टाटा कर्व की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इस गाड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू होगी, वहीं इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 20 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है।