स्पेशल एडिशन में पेश हुई KTM RC 8C बाइक

इंजन

पावरट्रेन की बात करें तो नई KTM RC 8C में 889cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक वाला पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 132.7hp की पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2023 KTM RC 8C में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ WP-एपेक्स टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

बाइक में स्ट्रीट और ऑफ-रोड दो राइडिंग मोड के साथ डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो राइडर को बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करेंगे।

कीमत

भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वहीं, अमेरिका में यह बाइक करीब 32.1 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है।

इसके बारे में और जानिए,

ऑटो  की और खबरों के लिए