अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेशल वेरिएंट पर चल रहा काम

लुक

नई F77 को स्टील-एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है। कंपनी इस बाइक के स्पेशल वेरिएंट में भी इसी फ्रेम का इस्तेमाल करेगी। इस बाइक में 5.0-इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

पावरट्रेन

अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक 10.3kWh के बैटरी पैक से जुड़ी है। इसमें PMS मोटर है, जो 38.8hp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नए मॉडल में भी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा।

परफॉरमेंस

बाइक के मौजूदा मॉडल को 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 114 किमी/घंटा है। साथ ही यह 307 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

फीचर्स

अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक रीजनरेटिव ब्रेकिंग, बाइक ट्रैकिंग और कई अन्य सुविधाओं के साथ एक स्मार्ट और कनेक्टेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।

कीमत

अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इस बाइक की कीमत मौजूदा F77 से अधिक होगी, जो 3.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए