स्कोडा स्लाविया नए मैट ब्लैक एडिशन में होगी लॉन्च

लुक

स्कोडा की कुशाक के बाद स्लाविया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी है, जो भारत में लॉन्च होने के बाद स्कोडा रैपिड की जगह ले चुकी है। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप है।

पावरट्रेन

स्कोडा मैट ब्लैक में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ इसमें एक 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिल सकता है |

सेफ्टी

साथ ही इसमें मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें पांच लोगों की बैठने की जगह होगी। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग मिलेंगे।

फीचर्स

स्लाविया में कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है और अतिरिक्त फीचर्स के रूप में सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर इसके केबिन को और शानदार बनाते हैं।

कीमत

स्कोडा स्लाविया मैट ब्लैक एडिशन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इसे करीब 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए