स्कोडा ऑक्टाविया में ढलान वाली छत, क्रोम से घिरी ब्लैक बटरफ्लाई ग्रिल, नए डिजाइन के एयर वेंट और एकीकृत L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इस अपकमिंग सेडान कार में 1.4-लीटर TSI हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 210hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
फीचर्स की बात करें तो ऑक्टाविया में एंबियंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स और फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें 12-स्पीकर वाला केंटन ऑडियो सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ABS, EBD और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी दिए जा सकते हैं।
नई स्कोडा ऑक्टाविया की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इस गाड़ी के पुराने मॉडल की कीमत 27 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू थी।