A-सेगमेंट की गाड़ियां शहरी रास्तों के
लिए बनी होती हैं। यह लंबाई-चौड़ाई में छोटी
और कम इंजन के क्षमता वाली होती हैं।
जैसे- रेनो क्विड, मारुति ऑल्टो और हुंडई सैंट्रो आदि।

B-सेगमेंट की गाड़ियां A-सेगमेंट
की गाड़ियों की तुलना में अधिक ऊंची और
चौड़ी होती हैं। इन्हें हैचबैक भी कहा जाता है। जैसे- हुंडई ग्रैंड i10 Nios और मारुति स्विफ्ट आदि। 

C-सेगमेंट में मुख्यतः सेडान गाड़ियां
शामिल होती हैं। जो देखने में हैचबैक जैसी
ही होती हैं, लेकिन इनमें बूट स्पेस अधिक होता है
जैसे- टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर आदि।

D-सेगमेंट में लग्जरी कारें शामिल
होती हैं। इस सेगमेंट की गाड़ियों में अधिक प्रीमियम डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर देखने को मिलता है। जैसे- होंडा सिविक, और BMW 3-सीरीज आदि।

जानिए ऑटोमोबाइल
से जुड़ी सभी अपडेट यहां