टाटा की मिनी SUV पंच ने क्रैश टेस्ट में पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। वयस्क श्रेणी में इस कार को अधिकतम 17 में से 16.45 अंक हासिल हुए, जो कि भारत में किसी भी कार द्वारा हासिल सर्वाधिक स्कोर है।
टाटा नेक्सन पहली मेड-इन-इंडिया कार थी जिसे ग्लोबल NCAP द्वारा पूर्ण पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया था। इसने व्यस्क श्रेणी में 17 में से 16.06 अंक हासिल किए हैं।
महिंद्रा XUV700 तीन-पंक्ति वाली एकमात्र SUV है जिसे व्यस्क सुरक्षा श्रेणी के लिए पूर्ण पांच स्टार रेटिंग मिली है, जो 17 में से 16.03 अंक के साथ है। इसके साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा श्रेणी के लिये इसे चार स्टार रेटिंग मिली है।
फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक भारतीय सड़कों के लिए सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUVs की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। इन दोनों ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ व्यस्क श्रेणी में 34 में से 29.64 अंक हासिल किये हैं।
महिंद्रा की थार न सिर्फ एक काबिल ऑफ-रोडर है बल्कि सुरक्षित भी है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में चार स्टार रेटिंग के साथ व्यस्क श्रेणी में 17 में से 12.52 अंक और बच्चों की श्रेणी में 49 में से 41.11 अंक हासिल हैं।