नई पोर्शे 911 S/T स्पोर्ट्स कार भारत में हुई लॉन्च

लुक

इस गाड़ी में एयर वेंट के साथ मस्कुलर हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ गोल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, बड़े एयर डैम, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, एक ढलान वाली छत और फ्लेयर्ड व्हील आर्च उपलब्ध हैं।

इंजन

लिमिटेड एडिशन पोर्श 911 S/T में कंपनी की 911 GT3 RS के समान ही 4.0-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड, लिक्विड-कूल्ड, फ्लैट-सिक्स इंजन दिया गया है। यह इंजन करीब 518hp की अधिकतम पावर और 465Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात करें तो यह गाड़ी करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह 3.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

केबिन

नई पोर्श 911 S/T में क्लासिक कॉन्यैक ब्लैक कलर के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ आरामदायक 2-सीटर स्पोर्टी केबिन है। इसमें ब्रश एल्यूमीनियम डोर, सिल्वर सीटबेल्ट और नए लोगो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में नई पोर्श 911 S/T को 4.26 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इस गाड़ी को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम बुक किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू करने वाली है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए