कार बेचते समय अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी ज्यादा कीमत

लुक्स

एक साफ और चमचमाती कार हर किसी की को अपनी ओर आकर्षित करती है। भले ही आपकी कार पुरानी हो चुकी है, लेकिन जब खरीदार इसे देखने आता है तो वैक्स करने से उसे यह नई कार की तरह चमकाया जा सकता है।

तस्वीरें

अपनी कार को ऑनलाइन कार सेलिंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करने के लिए इसकी कुछ शानदार हाई क्वालिटी की तस्वीरें निकाल लें। खरीदार सबसे पहले कार की तस्वीर देखकर ही निर्णय लेंगे कि उन्हें कार देखने जाना है या नहीं।

पूरी जानकारी दें

अपनी कार के बारे में जानकारी देते समय इससे जुड़ी सारी बातों को सही-सही अपलोड करें। यह संभावित खरीदारों को दिखाता है कि आप कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

सही वेल्यू

कार की कीमत तय करने से पहले कुछ अलग-अलग वेबसाइटों का उपयोग करके इसकी वैल्यू की जांच करें। इससे आपको आपकी कार की सही कीमत का पता चलेगा। इस कीमत की तुलना आपके क्षेत्र में समान वाहनों की बिक्री से भी कर सकते हैं।

मोल-भाव

खरीदारों से बिक्री के लिए बात करने से पहले अपनी गाड़ी की कीमत की एक रेंज तय कर लें। यह मोल-भाव की स्थिति में आपको सही कीमत से कम कीमत पर कार को बेचने से बचाएगा।