XUV700 को टक्कर देने आ रही है निसान X-ट्रेल SUV

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो निसान X-ट्रेल में ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL दिए जा सकते हैं, जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS), हिल असिस्ट, पार्किंग कैमरा सेंसर्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

इंजन

X-ट्रेल में 2.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 170hp की पावर और 205Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर इंजन का भी विकल्प मिल सकता है।

फीचर्स

निसान X-ट्रेल में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 7-सीटर केबिन, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कार में चार स्पीकर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिल सकता है।

कीमत

भारतीय बाजार में निसान X-ट्रेल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इसकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।