नई मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च

लुक

इसमें मस्कुलर बोनस, क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक ऑटो डिमिंग तकनीक के साथ LED हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, क्रोम लाइन वाली चौकोर खिड़कियां, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंजन

गाड़ी में 3 पावरट्रेन विकल्प में उतारा गया है। इसमें 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (269ps), 3-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल (367ps) और 3-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (381ps) शामिल हैं।

फीचर्स

नई मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट SUV के केबिन में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, कूल्ड सीट्स और नए लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स से लैस है।

परफॉरमेंस

यह गाड़ी करीब 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। साथ ही यह एक लीटर पेट्रोल में करीब 12 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

कीमत

नई मर्सिडीज-बेंज GLE के बेस मॉडल को 96.4 लाख रुपये और टॉप मॉडल को 1.15 करोड़ रुपये (सभी-कीमतें एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। देश में यह गाड़ी BMW X5 से मुकाबला करेगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए