नई मर्सिडीज-बेंज GLC SUV भारत  में हुई लॉन्च

लुक

इसमें एक लंबा और मस्कुलर हुड, एक सिंगल क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, बड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

इस गाड़ी को 2 इंजन GLC 300 और GLC 220d के विकल्प में लाया गया है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। इसमें एक स्टार्टर जनरेटर से जुड़ा हुआ है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

केबिन

2023 मर्सिडीज-बेंज GLC में आरामदायक पांच सीटों वाला केबिन है और इसमें एक नया डैशबोर्ड, लेदर के एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, एक वायरलेस चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।

कीमत

भारतीय बाजार में नई मर्सिडीज-बेंज GLC 300 को 73.5 लाख रुपये और 220d को 74.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए