नई मारुति S-प्रेसो एक्स्ट्रा को एक्स्ट्रा को बॉक्सी लुक दिया गया है, जो आमतौर पर एक SUV में देखा जाता है। इसमें तराशा हुआ हुड, स्वेप्टबैक हैलोजन हेडलाइट्स, ऊपर की तरफ ग्रिल गार्निश के साथ क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट और एक रेक विंडस्क्रीन दिया गया है।
मारुति S-प्रेसो में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड K10C डुअलजेट VVT पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो लगभग 67hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
लिमिटेड एडिशन मारुति सुजुकी S-प्रेसो एक्स्ट्रा में पांच सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, AC वेंट्स, डोर पैड्स और सेंटर कंसोल पर आकर्षक लाल रंग के एक्सेंट, कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री की सुविधा दी गई है।
इसमें सेंट्रली माउंटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं।
भारत में नई मारुति सुजुकी S-प्रेसो एक्स्ट्रा वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 5.5 लाख से 6.5 लाख रुपये के बीच शुरू होगी।