माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी मारुति सुजुकी स्विफ्ट

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो नई स्विफ्ट को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमने कई बदलाव किए जा रहे हैं। इस हैचबैक में नए हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और नए रूफ रेल दिए जा सकते हैं।

इंजन

नई स्विफ्ट को 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। यह इंजन 127bhp की पावर और 235Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

केबिन

नई स्विफ्ट का केबिन काफी शानदार होगा। कार में क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। साथ ही इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम और सेंसर्स दिए जायेंगे।

कीमत

नई स्विफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।