मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CNG भारत में हुई लॉन्च

इंजन

फ्रोंक्स CNG में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 77.5hp की पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक किलो CNG में यह गाड़ी करीब 28.5 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

फीचर्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स लेटेस्ट तकनीक से लैस है। इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले मिलता है, जो चालक को नेविगेशन, ईंधन और स्पीड जैसी जानकारी प्रदान करता है।

कीमत

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सिग्मा CNG मॉडल को 8.41 लाख रुपये और डेल्टा मॉडल को 9.27 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए