सुजुकी अर्टिगा जैसी टोयोटा रुमियन MPV भारत में  हुई पेश

लुक

यह MPV अर्टिगा पर आधारित है। हालांकि अर्टिगा की तुलना में यह थोड़ी अधिक प्रीमियम दिखती है। इसमें नए फॉगलैंप, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ नया बंपर दिया गया है।

इंजन

इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। रुमियन को फैक्ट्री से फिट हुई CNG किट के साथ पेश किया गया है,

फीचर्स

नई टोयोटा रुमियन में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।

कीमत

टोयोटा रुमियन MPV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इसे 12 लाख रुपये के आस-पास उतार सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए