टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा XUV300

लुक

नई XUV300 के आगे और पीछे नये 'ट्विन पीक्स' लोगो के साथ मस्कुलर बोनट, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, एक रेक विंडस्क्रीन और फ्रंट में एक चौड़ा एयर डैम दिया गया है।

इंजन

XUV300 में 1.2-लीटर का T-GDI m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 130hp की पावर और 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

केबिन

कार के केबिन में कई बदलाव किए गए हैं। यह पहले से अधिक प्रीमियम दिखती है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

सुरक्षा फीचर्स

यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में सात एयरबैग, ABS, EBD, रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

नई महिंद्रा XUV300 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके W6 TGDi वेरिएंट को 10.35 लाख रुपये, W8 TGDi वेरिएंट को 11.65 लाख रुपये और W8(0) TGDi को 12.75 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में उतारा गया है।