हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च हुई 2024 RX 450h+

लुक

इस हाइब्रिड कार को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें नए डिजाइन की क्रोम ग्रिल, L-आकार की डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, चौड़े एयर वेंट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है।

इंजन

2024 RX 450h+ में 2.5-लीटर का इनलाइन-फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 304hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।

परफॉरमेंस

यह गाड़ी 6.2 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।

फीचर्स

लेक्सस RX 450h+ में डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इस SUV में आर्मरेस्ट, बड़ा सेंटर कंसोल, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

कीमत

अमेरिका में लेक्सस RX 450h+ को 57.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह हाइब्रिड गाड़ी BMW X5 और वोल्वो XC90 को टक्कर देने में सक्षम है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए