उरुस हाइब्रिड में ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, बड़ी काली ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर वेंट दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 23-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें BS6 मानकों वाला 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलेगा, जो 820hp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को पावरफुल बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जायेगा।
मौजूदा उरुस 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है और 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। उरुस SUV ने बर्फीली सड़क पर 298 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
उरुस SUV में 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली ऐडजेस्टेबल फ्रंट और बैक सीट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इस लग्जरी कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में यह गाड़ी 4.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर आती है।