इस कार को एक ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बम्पर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, रियर विंग और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं।
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर का V12 इंजन मिलेगा, जो 9,250rpm पर 803bhp की पावर और 6,750rpm पर 712Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है, जो पावर को 1,000ps (986bhp) तक बढ़ा देती हैं।
यह कार करीब 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी और 355 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। इसमें चार राइडिंग मोड्स मिलेंगे।
रेव्यूल्टो में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ आरामदायक और स्पोर्टी दो-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 8.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
अमेरिका में लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को लगभग 7.3 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि भारत में इस गाड़ी को 10 करोड़ रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है।