लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर में कार्बन फाइबर से बनी बॉडी, स्कल्प्टेड हुड, स्लीक LED हेडलाइट्स, एक वाइड एयर वेंट और आकर्षक दिखने वाला फ्रंट स्प्लिटर दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी का वजन 1,550 किलोग्राम के आस-पास होगा।
नई लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर में हाइब्रिड तकनीक के साथ 6.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलेगा, जो 770hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ आरामदायक और स्पोर्टी दो-सीटर केबिन दिया गया है, जो बेहद स्मूथ राइडिंग प्रदान करता है। इसके डैशबोर्ड पर 3D-प्रिंटेड AC वेंट, मनोरंजन के लिए बड़ा सेंट्रल कंसोल भी दिया गया है, जो ड्राइवर और यात्री सीटों को विभाजित करता है।
मौजूदा कार मात्र 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 2.8 सेकेंड की रफ्तार पकड़ सकती है और 355 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में है। इसमें चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं।
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। भारत में इसकी कीमत करीब 8.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।