RC 125 बाइक को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। यह बाइक 124cc इंजन से लैस है। इसकी कीमत 1.88 लाख रुपये से शुरू है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर के साथ स्पोर्टी लुक मिला है। इस बाइक में में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड हाई-परफॉरमेंस इंजन मिलता है। इसकी कीमत 2.14 रुपये से शुरू है।
RC 390 बाइक को भी बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे इनकी हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इसमें 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। इसकी कीमत 3.16 लाख रुपये से शुरू है।
वर्तमान में KTM पांच नई 490cc बाइक्स पर काम कर रही है। इनमें 490 एडवेंचर, 490 सुपरमोटो, 490 एंडुरो, 490 ड्यूक और RC 490 शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।