किआ AY में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी का लुक किआ सॉनेट जैसा होगा।
किआ AY में 2 इंजनों का विकल्प मिल सकता है। इसमें पहला 1.6-लीटर का टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिल सकता है। दूसरा इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प होगा।
नई किआ AY में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा मिलेगी ।
इसमें आरामदायक 7-सीटर केबिन, एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीटें भी होंगी।
इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।