कावासाकी KLX 150BF में रेज्ड फ्रंट और रियर फेंडर, नकल गार्ड के साथ एक हैंडलबार, एक सिंगल-पीस सीट और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बैश प्लेट दिया गया है।
इसमें 144cc का एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 11hp की अधिकतम पावर और 11.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
जानकारी के अनुसार, यह बाइक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह 35 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कावासाकी KLX 150BF बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह एक डुअल पर्पज बाइक है। राइडर इसे ऑफ रोडिंग और टूरिंग बाइक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
कावासाकी KLX 150BF की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अगले साल इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।