हुंडई वरना को नया 'पैरामीट्रिक डायनामिक्स' दिया गया है, जो पहली बार एलांट्रा में देखा जाता है। इसमें LED हेडलाइट्स, बंपर के ऊपर चौड़े डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर हाइब्रिड बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैंप दिए गए हैं।
वरना सेडान कार को 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस गाड़ी में 1.5-लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया है।
नई हुंडई वरना हाइब्रिड सेडान कार में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन दिया गया, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
हुंडई की वरना की लम्बाई होंडा सिटी से कम 4535mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1475mm है। इसके अलावा इसमें 529 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो होंडा सिटी से कम है और इसका व्हीलबेस सिटी के बराबर 2670mm का है।
नई हुंडई वरना सेडान कार को 10.89 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.37 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।