हुंडई वेन्यू काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही दिखी है। इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ नए डिजाइन के किए गए बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं।
इस SUV में पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। वहीं तीसरा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें छह स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी है।
नई हुंडई वेन्यू के केबिन को भी अपडेट किया गया है। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दी गईं हैं।
इसमें पहले से ज्यादा आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है।
हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत 7.68 लाख रुपये है। इसके रेंज-टॉपिंग SX (O) की कीमत 12.96 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसे ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है।