यह CUV चार मीटर से भी छोटी होगी। इसकी लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm होने की उम्मीद है।
इसे बॉक्सी लुक मिला है और इसमें एक फ्लैट बोनट, सर्कुलर हेडलैम्प के लिए एक स्प्लिट सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को बंपर में सेट किया गया है। इसके अलावा टेल-लैंप थीम के अनुसार डिजाइन किये गए हैं।
हुंडई i10 की तरह ही इसमें 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसमें मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स मिल सकते हैं।
हुंडई Ai3 में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दिए जा सकते हैं। इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा
Ai3 CUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।